एक ऐसी स्त्री की गाथा जिसे संसार ने पाषाण समझ लिया ... वह स्त्री जिसका दोष न होने पर भी उसे पति द्वारा शापित हो वर्षों का एकांतवास झेलना पड़ा ..... समाज के लांछन व पति की उपेक्षा की झेलती वह अहल्या पत्थर के सामान हो गई
उसी के बारे में मेरे कुछ उदगार .........
अहल्या
हाँ ,पाषाण नहीं थी वो
श्वास , मद्धम ही सही
चलती तो थी
ह्रदय में हल्का ही सही
स्पंदन तो था
फटी-फटी सी आँखों में भी
एक मौन क्रंदन था......
हाँ,
पाषाण नहीं थी वो.......
खाली दीवारों से टकराकर
जब लौट आती थी ध्वनि उसकी
निर्जन वन में गूँज गूँज
गुम जाती हर पुकार उसकी
धीरे धीरे भूल गए बोलना
मौन अधरों पर फिर भी
एक अनजान आमंत्रण था
हाँ,
पाषाण नहीं थी वो..........
रौंद गया एक काम -रुग्ण
उसकी गर्वित मर्यादा को
कुचला गया था निर्ममता से
उसकी निष्कलंक निर्मलता को
छटपटाती पड़ी रह गयी वह
बाण बिंधी हिरनी सी
चतुर व्याध के जाल में जकड़ी
अकाट्य जिसका बंधन था
हाँ
पाषाण नहीं थी वो ......
हा!
समाज का कैसा न्याय
पीड़ित पर ही आरोप लगाये
था कौन व्यथा जो उसकी सुनता
अपनों ने भी जब
आक्षेप लगाए
कितना पीड़ाहत उसका मन था
बतलाती वो क्या किसको
विह्वल चीखों पर भी तो
समाज का ही तो नियंत्रण था
हाँ
पाषाण नहीं थी वो ......
धीरे-धीरे सूख गया फिर
भाव भरा मन का हर स्रोत .
शुष्क हुए भावों के निर्झर
रसहीन हृदय ज्यों सूखी ताल ,
दबा दिया फिर शिला तले
हर कामना का नव अंकुर .
साथ किसी का पाने की
इच्छा का किया उसने मर्दन था
हाँ
पाषाण नहीं थी वो ......
चहुँ ओर से जब मिट गई
आशा की क्षीणतम ज्योति भी
हर मुख पर फ़ैल गई जब
विरक्तता की अनुभूति सी
हर पहचान मिटा कर अपनी
कर लिया स्वयं को पाषण समान
पर उसके अंतस में ही
हाँ
धधक रहे थे उसके प्राण
निराशा के छोरों के मध्य
मन करता उसका अब दोलन था
हाँ
पाषाण नहीं थी वो ......
हुई राममय ,
रमी राम में ,
राम भरोसे सब तज डाला .
नहीं किसी से कुछ भी आशा
अब और नहीं कुछ संबल था
तन उसका हुआ जैसे कुंदन था
हाँ
पाषाण नहीं थी वो ......
नहीं सुनी दुनिया ने उसकी
करुण कथा पर दिए न कान
कोई समझे या न समझे
पर समझे वो दयानिधान
करुणा कर, करुनानिधान ने
किया कलुष सब उसका दूर
निज निर्मल स्पर्श से उसका
शाप कर दिया पल में चूर
शिला खंड में मानो जैसे
लौट आये थे फिर से प्राण
हाँ .......................अब पाषण नहीं थी वो
अत्यंत मर्मस्पर्शी रचना ! श्राप इंद्र को क्यों नहीं मिला ? निर्दोश नारी ही मानव के कोप का भाजन क्यों बनती है?
ReplyDeleteबेशक उस अहल्या देवी के लिए आपने बहुत बढ़िया लिखा है....
ReplyDeletebahut sundar sabdon ka chayan sath hi rachan me gambheerta ....bahut sundar ....abhar.
ReplyDeleteधन्यवाद सुशीला जी , राजीव जी एवं नवीन जी ....उत्साह वर्धन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद .
ReplyDeleteअति सुन्दर काव्य कृति....
ReplyDeleteaurton ke wayatha ko ukerti rachna ..excellent ...
ReplyDelete