Friday, 12 May 2017

सा न अहम्



सा न अहम् 
मैं कौन?
क्या अस्तित्व मेरा?
क्या मेरा कृत्य?
क्या कर्त्तव्य मेरा?
न उद्भव मेरा मेरे वश में
न अवसान पर अधिकार मेरा।
जब तू ही विधि, तू ही विधाता
तू ही नियति, तू ही नियंता
तू ही सृष्टि, तू नियामक सृष्टि का.....
तेरा ही संकेत पाकर ,
चलते सब कारोबार,
क्या जड़, क्या चेतन,
सब पर तेरा अधिकार।
मेरी हर श्वास पर,
हर आती जाती आस पर,
विश्वास पर, अविश्वास पर
मेरी चेतना,
मेरे अवचेतन-अचेतन पर....
जब रोम रोम मेरा निबद्ध तुझसे।
तो कैसे हुई अच्छी?
कैसे बुरी मैं?
क्या कृत्य अच्छा, क्या बुरा मेरा।
उचित-अनुचित, पाप -पुण्य
अच्छा बुरा का दोष
क्योंकर हुआ मेरा?
मैं मात्र कठपुतली
डोर हाथ तेरे,
सौंपती हूँ तुझको,
सब पुण्य-पाप तेरे।
न मेरी इच्छा से कुछ गठित कुछ
न कुछ किया घटित मैंने।
मुझ अकिंचन की क्षमता क्या?
जो भी किया , तुमने किया
हर घटित का कारण क्या ?
बस
इतना ही जानती मैं ...
सः त्वं
सा न अहम्
~~~~~~~~~~~
शालिनी रस्तौगी

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks