Thursday 10 January 2013

इल्ज़ाम

कुछ शेर 
1.
सोचा था कि आज कुछ ऐसा लिखेंगे, जिसमें बसा खुशियों का साज़ हो
पर बेबस है कलम मेरी कि इसमें,   बस  सोज  की  ही स्याही भरी है .

2.
इल्जामों के पहाड़ पर हम खड़े थे शर्मसार ,
यह वो ऊंचाई यही जहाँ से , दोजख नज़र आती थी .

इक गज़ल..

गज़ल बन के जिसके लफ़्ज़ों से संवारने की हसरत की थी, 
अशरार उसी शख्स के  रूह  को भी लहुलुहान कर गए .

इलज़ाम अगर होते तो चलो सह भी लेते हम 
ज़हर लफ़्ज़ों का वो तो ,नस-नस में भर गए .

शिकायत कब हमें कि फूलों के साथ काँटे हैं 
पर फूलों को उजाड़, दामन में सिर्फ काँटे भर गए .

एक समय वो था जब तुझमें खुदा दिखता था,
तेरे निशान-ए-पाँव पे भी, हम सज़दा कर गए .

सिला कब माँगा था तुझसे अपनी वफाओं का ,
बेवफाई की तोहमत पर मगर जीते-जी मर गए .



13 comments:

  1. जहर लफ्जों का वो तो नस-नस में भर गये, बहुत ही सार्थक दिल की व्यथा।

    ReplyDelete
  2. शिकायत कब हमें कि फूलों के साथ काँटे हैं
    पर फूलों को उजाड़, दामन में सिर्फ काँटे भर गए .
    Its amazing ,
    आपकी पोस्ट ईमेल पर भी मिल जाती है। ये शेर वहीँ से कॉपी किया है।

    ReplyDelete
  3. वाह शालिनी जी आपने तो दर्द को मानों उड़ेल दिया है, हार्दिक बधाई लाजवाब शे'र शानदार ग़ज़ल. सादर

    ReplyDelete
  4. ख़ूबसूरत!

    --
    थर्टीन रेज़ोल्युशंस!!!

    ReplyDelete
  5. Replies
    1. इमरान जी..हम तो इन्तेज़ार करते हैं आपके कमेन्ट का...पर आया ही नाही तो पुब्लिश कहाँ से करें ..... :-(

      Delete
  6. खूबसूरत भाव !

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks