सोऽहं
मैं एक कण , मैं ब्रह्माण्ड,
इस सृष्टि में, सृष्टा का मान | 
सूक्ष्म से भी अति सूक्ष्म मैं, 
और व्यापक से व्यापक परिमाण |
यत्र-तत्र-सर्वत्र मैं ही 
और मैं ही अकिंचनता का भान | 
मेरी परिधि में विश्व बँधे और 
मैं एक बिंदु, शून्य समान |
मैं कर्ता, मैं ही हूँ कर्म, 
मैं ही कर्मों का परिणाम |
मैं कारक हूँ, मैं कारण हूँ,
मैं बीज तत्त्व, मैं वृक्ष समान|
क्या देह समझते हो मुझको ....?
मैं आत्म तत्त्व, परमात्म अंश, 
सृष्टा से परे कब, मेरी पहचान |
~~~~~~~~~~~~   
द्वारा शालिनी रस्तौगी 
 
 


No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.