भंवरे, परवाने, चकोर सब इश्क़-मारे आ गए,
दिलजले महफ़िल में तेरी, आज सारे आ गए.
शोर, सरगोशी, ठहाके, रक्स औ मै हर तरफ,
ज़िक्र जब तेरा छिड़ा हम, बिन पुकारे आ गए.
दीप, शम्मा, फूल, जुगनू से कसर बाक़ी रही,
तो तेरी महफ़िल सजाने चाँद-तारे आ गए.
फूल, मखमल मोतियों से राह उनकी सज गई,
अपनी राहों में फ़कत जलते शरारे आ गए .
तंज तानों औ सज़ा से साफ़ वो तो बच गया
जितने भी इलज़ाम थे सब सर हमारे आ गए .
शोखियाँ, अंदाज, चितवन से कहाँ वाकिफ़ थीं ये
आज आँखों को तेरी कितने इशारे आ गए .
दिलजले महफ़िल में तेरी, आज सारे आ गए.
शोर, सरगोशी, ठहाके, रक्स औ मै हर तरफ,
ज़िक्र जब तेरा छिड़ा हम, बिन पुकारे आ गए.
दीप, शम्मा, फूल, जुगनू से कसर बाक़ी रही,
तो तेरी महफ़िल सजाने चाँद-तारे आ गए.
फूल, मखमल मोतियों से राह उनकी सज गई,
अपनी राहों में फ़कत जलते शरारे आ गए .
तंज तानों औ सज़ा से साफ़ वो तो बच गया
जितने भी इलज़ाम थे सब सर हमारे आ गए .
शोखियाँ, अंदाज, चितवन से कहाँ वाकिफ़ थीं ये
आज आँखों को तेरी कितने इशारे आ गए .
बस वाह :)
ReplyDeletethanx susheel ji
Deleteबस वाह ।
ReplyDeleteवाह वाह वाह ...... एक रवायती ग़ज़ल की तमाम खसूसियत समेटे .....इश्क, परवाना, शमा ....मुक़म्मल ग़ज़ल .....दाद कबूल करें |
ReplyDeleteshukriya imran ji
Deleteलाजवाब शेर हैं इस ग़ज़ल के ... बहुत उम्दा ...
ReplyDeletedhanyvaad digambar ji !
Delete