1
बहुत मुश्किल रहा तोड़ना दीवारें भरम की।
कितने जतन से खुद, चिना था हमने जिन्हें ।
.............
सच है कि अपनी कैद से रिहाई आसाँ नहीं होती।
2.
दिमाग का सुकूँ देके , जिस्म का आराम खरीदा है।
पैसों के एवज रूह बेच, जी का जंजाल खरीदा है
.............
जाने क्यों घाटे की तिजारत में लगी है दुनिया ?
3.
कभी झांकती हैं मन में , कभी सेंध लगाती हैं
कहीं रहूँ मैं, हर घडी इर्द-गिर्द ही मंडराती हैं
..........
जाने चोर हैं कि जासूस ... तुम्हारी आँखे
4.
यादों के कुएँ से.मशक भरने का
रोज़गार दिमाग को दे रखा है
..............
अजीब लम्हे हैं फुर्सत के... एक पल को खाली रहने नहीं देते
बहुत मुश्किल रहा तोड़ना दीवारें भरम की।
कितने जतन से खुद, चिना था हमने जिन्हें ।
.............
सच है कि अपनी कैद से रिहाई आसाँ नहीं होती।
2.
दिमाग का सुकूँ देके , जिस्म का आराम खरीदा है।
पैसों के एवज रूह बेच, जी का जंजाल खरीदा है
.............
जाने क्यों घाटे की तिजारत में लगी है दुनिया ?
3.
कभी झांकती हैं मन में , कभी सेंध लगाती हैं
कहीं रहूँ मैं, हर घडी इर्द-गिर्द ही मंडराती हैं
..........
जाने चोर हैं कि जासूस ... तुम्हारी आँखे
4.
यादों के कुएँ से.मशक भरने का
रोज़गार दिमाग को दे रखा है
..............
अजीब लम्हे हैं फुर्सत के... एक पल को खाली रहने नहीं देते
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.