‘आ अब लौट चलें’ ...... जाने
कितनी बार मन ने यह कहा|
‘घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए है’ ...... कितनी ही बार अपनी ज़मीन ने
तड़प कर पुकारा| पर रोज़ी-रोटी की चिंता ने जो एक बार अपनी ज़मीन छुड़वाई तो वापसी दिन
व दिन मुश्किल ही होता गया| पर ये निष्ठुर शहर कभी उनके न हुए| इन महानगरों के लिए
वे केवल सस्ते मजदूर थे, जिन्होंने उनकी मेहनत का फायदा तो उठाया पर हमेशा उन्हें
देखकर नाक भौं सिकोड़ते रहे और अपने खूबसूरत शहरों पर बदनुमा दाग मानते रहे| यह
जानते हुए भी इन सस्ते मजदूरों के बिना हमारे शहरों के बहुत से काम रुक जाएँगे| फिर
आया यह संकटकाल ‘कोरोना काल’ और ऐसे में इन महानगरों ने अपना असली चेहरा दिखा
दिया| जिस रोटी का सपना दिखा शहरों ने उन्हें ललचाया था उसी रोटी को तरसा दिया| कोरोना
के कहर ने इन गरीबों के सामने ‘दोहरा
संकट’ खड़ा कर दिया है।
उनके लिए पहला संकट अपने को जिंदा रखना है और दूसरा संकट महानगरों में फैले कोरोना
के संक्रमण से अपने को बचाना। न रहने की समुचित जगह, जो सामाजिक दूरी के नियमों का
पालन कर पाएँ, न समुचित जानकारी न ही रोजी-रोटी का ठिकाना| जो मजदूर रोटी
की तलाश में यहाँ आये थे वे अपने सामान की सिर पर लाद छोटे छोटे बच्चों को साथ लिए
भूखे प्यासे पैदल ही अपने गाँवों की तरफ लौट चले| कोई पैदल सैकड़ों किलोमीटर चला तो कोई साईकिल
रिक्शा या जो भी साधन उपलब्ध हो पाया| इस बेमुरव्वत शहर से वे जल्दी जल्दी अपने
गाँवों की अपनाहत भरी छाँव में लौट जाना चाहते थे| पता नहीं कितने अपने गाँव तक
पहुँच पाए और कितनों ने रस्ते में दम तोड़ दिया|
अगर आंकड़े देखें तो भारत में लगभग 14 करोड़ के आस-पास
देशांतरिक प्रवासी हैं। इनमें करीब दो करोड़ प्रवासी मजदूर दो बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश
एवं बिहार से हैं। माना जाता है कि हिंदी पट्टी के चार राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 50 प्रतिशत प्रवासी
मजदूर आते हैं। दिल्ली एवं मुंबई इन प्रवासी मजदूरों के पसंदीदा शहर हैं, जहां बड़ी संख्या में
प्रवासी श्रमिक कार्यरत हैं।
सवाल यह है कि जिस कमाई के भरोसे उन्होंने अपना गाँव छोड़ा था, वह
इतनी नाकाफी थी कि कुछ दिन तक भी उनके परिवारों के पेट की भूख नहीं बुझा पाई| इन
मजदूरों के भरोसे करोड़ों का कारोबार करने वाले उद्यमी, ठेकेदार और मालिकों ने उनकी तरफ से मुँह फेर लिया| अब शहरों से पलायन
करने के अलावा इनके पास और चारा भी क्या था| लाखों की भीड़ जत्थे बनाकर लौटने की
सूरत खोज रही थी| पुलिस और प्रशासन एक-दूसरे पर इस सबकी ज़िम्मेदारी डाल कर अपना
दामन झटकना चाहते थे | शहरों का यह संवेदनहीन चेहरा बावजूद सारी चमक-दमक के छिप
नहीं पाया|
बहुत संभव से कि शहरों की इस बेरुखी से अब इन प्रवासी मजदूरों का
मोहभंग हो गया हो, शायद अब अपनी ज़मीन छोड़कर वापस शहर का रुख़ करने में वे हज़ार बार
सोचेंगे| पर अभी तो फिलहाल वे अपने वतन में अपने गांवों में जाकर भी गैर ही हो गए
हैं| शहरों से लौट रहे मजदूरों को उनके गृह नगर और गांवों के लोग संदिग्ध दृष्टि
से देख रहे हैं| उनके समीप जाते यह सोच रहे हैं कि कहीं वे इस महामारी के संवाहक
बनकर तो नहीं लौटे हैं?
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.