Thursday 20 December 2012

कविता नहीं .... डर

(दो दिन से बहुत व्याकुल है मन ..... एकदम स्तब्ध ...... सहसा कोई प्रतिक्रिया कर पाना भी संभव न हुआ ...... लोगों की कविताओं में, विचारों में उनका आक्रोश पढ़ा ...... पर मेरा मन तो कहीं भीतर तक सिहर गया है )


नहीं
आज कविता नहीं 
अपना डर लिख रही हूँ 
वज़ह ...............
कई सारी हैं 
पर सबसे बड़ी 
एक जवान बेटी की माँ हूँ
(न न 
गलत मत समझिए 
रुढिवादी नहीं हूँ
कि बेटी को बोझ समझूँ )
और दूसरी 
 देश की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहती हूँ 
रोज सुबह बेटी को जाना है 
कॉलेज
कॉलेज जो है दिल्ली में
बहुत फ़क्र था अब तक
कि दिल्ली के अच्छे कॉलेज में पढ़ती है 
पर आज 
हालात बदल गए हैं
फ़क्र की जगह लेली है 
एक अनाम से डर ने  
अब घर से निकल गाड़ी में बैठने तक 
अकेली होगी वह 
रास्ता भले ही दो कदम का हो 
पर होगी तो अकेली ही 
फिर मेट्रो पर गाड़ी पार्क कर 
स्टेशन तक भी अकेले ही जाना होगा 
और सारा दिन कॉलेज में 
फिर वापसी................
उसे तो समझाई हैं 
बहुत सारी
ऊँच-नीच, सावधानी की बातें ,
पर  खुले आम घूम रहें हैं 
जो दरिंदे 
उन्हें समझाने वाला है कोई?

क्या करूँ 
हरदम साथ रहना भी तो 
संभव कहाँ 
बड़े फ़क्र से कहा था 
पीछे नहीं रहेगी बेटी मेरी 
पुरुषों के कंधे से कंधा मिला 
चलेगी..... सामना करेगी हर चुनौती का 
आज अपना ही विश्वास 
क्यों डगमगाता सा प्रतीत हो रहा 
कहीं गलती तो नहीं की है..
क्या सुरक्षित है वह
दरिंदों से भरी दिल्ली में ........
आशा .........
वह क्या है ?
अब तो सहारा है बस 
आस्था का 
क्या कहा?
कानून और पुलिस पर आस्था! 
कैसा मजाक करते हैं ?
...............
अगर इतनी ही सक्षम होती 
पुलिस या फिर कानून
तो क्या हो पाता 
दरिंदगी का 
यह नंगा नाच .........
'डर'
क्या यही नियति बन जायेगी 
लड़कियों की
माँओं की ..........













35 comments:

  1. बहुत ही सलीके से बिना चीखे चिल्लाये अपनी सारी वेदना समय का सच आपने कविता में उकेर दिया है |एक बहुत ही अच्छी कविता पढने को मिली |आभार

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत- बहुत धन्यवाद जयकृष्ण जी ... वास्तव में वेदना और दर ही व्यक्त कर पाई हूँ..कविता है या नहीं कह नहीं सकती|

      Delete
  2. :( kavita padh kar dar ka samjha ja sakta hai...!!
    par... shayad... !!
    kuchh badle....
    ummid karna bura bhi nahi....

    ReplyDelete
    Replies
    1. मुकेश जी, भारत कि जनता की यही तो खासियत है...कुछ दो या न दो ...बस उम्मीद बंधा दो!

      Delete
  3. मत सोचो की कुछ नहीं होगा ,

    होगा कत्ले आम दरिंदों का ,

    सबला के हाथों ,उड़ते परिंदों (दरिंदों )का ,

    सत्ता के बाजों का .

    खाली नहीं जाएगा संघर्ष मौत के साथ

    जूझती उस फिजियो का जो जीना चाहती है .

    भर दो मिर्ची लाल, आँखों में इनकी ,

    भर दो मलद्वार में .

    याद आये इन्हें छटी का दूध .

    ReplyDelete
    Replies
    1. वीरेंद्र जी...बस अब ये आक्रोश नही थमें.... यह बहुत ज़रूरी है बदलाव के लिए!

      Delete
  4. सत्य कहा है शालिनी जी यह डर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा और स्वाभाविक होता जा रहा है ऐसा प्रतीत होने लगा है कि भारत देश पलायन कर लें, यहाँ तो कोई सुरक्षित ही नहीं है, हर कदम पर नया डर एक नया खतरा उत्पन्न होता है आखिर यह सिलसिला और कब तक चलेगा, और कितनी जांने जायेंगी और किनती बहनों की इज्ज़त तार- होगी, बस करो यहीं ख़तम करो यही समय की मांग है यही हमारी चाह है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. अरुण, पलायन नही..प्रतिकार ज़रूरी है!

      Delete
  5. सही कहा शालिनी ......

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर ..........बस एक बात कि डर के आगे ही जीत है ।

    ReplyDelete
  7. धन्यवाद वंदना जी!

    ReplyDelete
  8. अरुण भाई परवाज़ ज़िन्दगी की हौसलों से भरी जाती है अपने आप को उस युवा सम्राट में शामिल न करो जो शान्ति की बात भी वीर रस में करता हुआ बाजू चढ़ा लेता है .केजरीवाल अकेले नहीं हैं

    .अच्छे लोग राजनीति में आयेंगे तो रास्ता बनेगा .

    ये वहशी भी दबाके भागेंगे .

    ReplyDelete
  9. आज के हालात में माँ के लिए बेटी प्रति चिंतित होना स्वाभाविक है,,,,

    recent post: वजूद,

    ReplyDelete
  10. वाकई देश में हुई एक घटना ने हिलाकर रख दिया है। देश ही नही विदेश में रहने वाले भारतीय भी इस घटना को लेकर बेहद दुखी हैं। आप फ़िक्र ना करें ना ही कोई डर को दिल में पालें। इस घटना के बाद कानून व्यवस्था काफी हरकत में आई है। उम्मीद है की इस तरह की घटनाओं पर लगाम जरुर लगेगी।

    ReplyDelete
  11. वाकई देश में हुई एक घटना ने हिलाकर रख दिया है। देश ही नही विदेश में रहने वाले भारतीय भी इस घटना को लेकर बेहद दुखी हैं। आप फ़िक्र ना करें ना ही कोई डर को दिल में पालें। इस घटना के बाद कानून व्यवस्था काफी हरकत में आई है। उम्मीद है की इस तरह की घटनाओं पर लगाम जरुर लगेगी।

    ReplyDelete
  12. यकीनन आज का सामाजिक परिदृश्य इस तरह के डर को तो जन्म देता ही है...
    सुंदर प्रस्तुति।।।

    ReplyDelete
  13. धन्यवाद शिवम जी!

    ReplyDelete
  14. आह हह कितना असुरक्षित बना दिया है इन घटनाओं ने हर माँ हर बच्ची को कहाँ गए वो स्वस्थ समाज के ठेके दार क्या यही सूरत थी उनके काल्पनिक समाज की ,आजकल ही छोटी छोटी बच्चियों की कवितायें भी पढने को मिली ,लगा कलियाँ खिलने से पहले ही प्रदूषित वायु में मुरझाने लगी हैं पर हम माँ ही डर कर बैठ गई तो कैसे चलेगा ,वक़्त है दुर्गा रणचंडी बनने का अपनी बच्चियों को आश्वासन और हिम्मत दो उनकी ढाल हमें ही बनना है

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिल्कुल सही कहा है आपने राजेश जी!

      Delete
  15. बहुत गहरे डर और दर्द को समेटे सीधे सरल शब्द..जो भीतर तक सिहरा जाते हैं..

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद अनीता जी!

      Delete
  16. सभी माओं का यही हाल है..
    कैसे बचाए अपनी बेटियों को इन दरिंदो से....
    आपका डर जायज है....

    ReplyDelete
  17. http://veerubhai1947.blogspot.in/

    Time to take a stand /Push through police reform immediately if we are to prevent more rapes and control crime /Kiran Bedi /TOI,DECEMBER 22,2012 Editorial page .Mumbai ed .p16

    The same article is available in all editions of TOI,Delhi ,Banglore ,Mumbai

    Pl read this article in Hindi on RAM RAM BHAI TOMORROW .

    Thanks for your kind comments.

    ReplyDelete

  18. ख़ुशी की बात है यह जान बाज़ युवती (फिजियो )आज चंद कदम चली है अब उसे ज़रुरत है Intestinal implant की आंत्र प्रत्यारोपण की उसकी छोटी आंत संक्रमण की वजह से काटनी पड़ी है .कल दिल्ली रैप पर पढ़िए किरण बेदी के विचार राम राम भाई पर हिंदी में .

    ReplyDelete
  19. ठंडी की सिहरन से यह सिहरन ज्यादा तेज और खतरनाक है. शब्दशः सहमत हूँ आपके विचारों से.

    ReplyDelete
  20. shamyikta se pripoorn sargarbhit rachana ke liye abhar .

    ReplyDelete
  21. ह्र्दय की गहराई से निकली अनुभूति रूपी सशक्त रचना

    ReplyDelete
  22. samaj me vyapat darr ko vyakt karti bhavpurn Rachna...
    कब तक तू ,अबला बनके रहेगी,
    http://ehsaasmere.blogspot.in/2012/12/blog-post_23.html

    ReplyDelete
  23. शालिनी जी ,मन पे काबू रखो ,निर्भया बनो ! वर्ष 2012 ने जो चिंगारी छेड़ी है अन्ना जी से निर्भया तक ,जब अकेली जान आधी दुनिया की पूरी तथा इंसानियत की लड़ाई लड़ सकती है मौत को

    धता बता सकती है तब एक फर्ज़ हमारा

    भी है सेकुलर वोट की बात करने वालों को हम भी मुंह की चखाएं .

    ,शुक्रिया आपकी सद्य टिपण्णी का .

    ram ram bhai
    मुखपृष्ठ

    शुक्रवार, 28 दिसम्बर 2012
    एक ही निर्भया भारी है , इस सेकुलर सरकार पर , गर सभी निर्भया बाहर आ गईं , तब न जाने क्या होगा ?

    http://veerubhai1947.blogspot.in/

    ReplyDelete
  24. इस डर से बाहर तो निकलना ही होगा |

    नये ब्लॉग पर पधारें व अपने विचारों से अवगत करवाएं |
    टिप्स हिंदी ब्लॉग की नई पोस्ट : पोस्ट का टाईटल लिखें 3d Effect के साथ, बिना फोटोशाप की मदद के

    ReplyDelete
  25. अब हम सब को इस डर से बाहर निकलना होगा...बहुत सह लिया अब सब को मिल कर मुकाबला करना होगा...

    ReplyDelete
  26. अब हम सब को इस डर से बाहर निकलना होगा...बहुत सह लिया अब सब को मिल कर मुकाबला करना होगा...

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks