Pages

Tuesday, 8 April 2014

आह्लाद बन गाएगा फिर ..... आक्रोश

आक्रोश, पीड़ा, निराशा....
लेती है जन्म,
सर उठता अक्सर 
परिस्थितियों से जन्मा अवसाद ,
हर ओर विषमता 
सपाट, आशाविहीन चेहरे 
बातों में मायूसी
क्या वाकई ..... इतनी ख़राब हो चुकी है स्थिति?
क्या अब शेष नहीं कोई उम्मीद ?
नाउम्मीदी के गहनतम तम में,
उत्तर टटोलते
भटकते हैं जब हम ..
दूर क्षितिज पर कहीं
प्रकाश की क्षीण किरण
मन में पुनः जगाती आस
धीमे से कानों में घोलती यह विश्वास
नहीं... अभी ख़त्म नहीं हुआ सब
क्षणिक है यह अंधकार
हाँ, मैं हूँ जीवित अभी ,
तुम्हारे ही भीतर कहीं
बस बंद मत होने हो कपाट
विश्वास के... आस के .... उल्लास के
मार्ग तो दो निकासी का
अच्छाइयों को ... सच्चाईयों को
हाँ! फिर होगा परिवर्तन..
फिर बजेगी दुन्दुभी ... होगा फिर रण
निश्चित ही हारेगा यह तम
मिटेगी समूल निराशा,
ख़त्म होगी पीड़ा
आह्लाद बन गाएगा फिर ..... आक्रोश

1 comment:

  1. यही आशा तो जीवन है...बहुत प्रेरक अभिव्यक्ति....

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.