Pages

Thursday, 22 December 2022

उलझन

 मैं उलझी हूँ सुलझाने में

उलझे से ताने-बाने में,
ये दुनिया या वो दुनिया
गुत्थी समझ न पाने में।
गुथ चुके सिरे आपस में यूँ
ओर-छोर न मिल पाए
कैसे बुन पाऊँ प्रेम चदरिया
रास्ता कोई तो दिखलाए,
दो दुनियाओं के बीच फँसी,
दुविधा में कैसी आन पड़ी,
न इस जग में रह पाने में,
न उस जग में जा पाने में।
अज्ञात खींचता धागा तो
ढीले पड़ते दुनियावी धागे
दुनिया के धागे तानूँ तो
टूटे जाते उससे नाते,
यहाँ वहाँ, इसके - उसके
गुच्छों को सुलझाने में,
उस तक जाऊँ तो जग छूटे
जग को चाहूँ तो वो रूठे,
किससे जोड़ूँ, किससे तोड़ूँ
किसको पाऊँ , किसको छोडूँ
कैसे दो जग के तार जुड़ें,
ये समझने में, समझाने में
~~~~~~~~~~
शालिनी रस्तौगी

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.