Pages

Wednesday, 28 May 2014

वह दिखाती है तमाशा

वह दिखाती है तमाशा 
लाल बत्ती पर 
गाड़ियों के रुकते ही 
शुरू हो जाती हैं 
उसकी कलाबाजियां...
शरीर को तोड़ मरोड़ जब 
लोहे के एक छोटे से छल्ले में से
निकल जाती है समूची वो ....
हाँ, अभ्यस्त है 
उसका शरीर 
मुड़ने, तुड़ने, सिकुड़ने का 
क्या पता कितनी बार उसने 
"
आज मैं काम नहीं करुँगी". कहने पर 
शरीर तुडवाया होगा 
कितनी ही बार गाड़ियों में बैठे 
बच्चों के हाथों में 
खिलौने देख 
सिक्के के साथ, अपनी मुट्ठी में 
सिकोड़ लिया होगा 
अपनी चाहतों का आसमान ...
दुत्कार खाने के बाद भी 
देर तक मुड़-मुड़ लौट वही
जातीहैं हसरतें उसकी 
सिग्नल हरा होते ही फिर से
स्पीड पकड़ती गाड़ियों को देख 
फुटपाथ पर बैठी सोचती वह 
...
फिर एक बार और ...
फिर एक बार और 
..
और न जाने, कितने ...
...
एक बार और ....
बस .. अब नहीं हो पायेगा ..
अब और नहीं करुँगी करतब ..
सोचती तो कई बार है पर ....
जब भूखे पेट में उगते हैं, 
चुभते हैं कैक्टस 
तो फिर से 
वो दिखाती है तमाशा ....

7 comments:

  1. पेट की भूख जो न कराए कम है

    ReplyDelete
  2. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 29-05-2014 को चर्चा मंच पर चर्चा - 1627 में दिया गया है |
    आभार

    ReplyDelete
  3. पापी पेट ही कराती है तमाशा
    new post ग्रीष्म ऋतू !

    ReplyDelete
  4. सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  5. बेहद संवेदनशील उदगार...

    ReplyDelete
  6. काफी दिनों बाद आना हुआ इसके लिए माफ़ी चाहूँगा । बहुत बढ़िया लगी पोस्ट |

    ReplyDelete
  7. पेट की जलन कितना कुछ करने को मजबूर कर देती है ... जीवन का सच है ये कडुवा सच ...

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.