Pages

Monday, 2 December 2013

परछाई तुम्हारी.........


परछाई मात्र थे तुम
मैं मूढ़
ढूँढती रही
भौतिक अस्तित्व तुम्हारा
बहुत चाहा ... छू लूँ तुम्हें
महसूस कर पाऊं
स्पर्श तुम्हारा
कुछ क्षण को ही चाहे
मिल पाए सानिध्य तुम्हारा..
हुए आभासित तुम, तुमको
आलिंगनबद्ध करने को फैला दीं
मैंने अपनी व्याकुल बाहें
अंजुरी में भर तुम्हें
नयन से पी आकंठ तृप्ति  की चाह
फिर रही अतृप्त, फिर रही अधूरी
..... हाँ......
गगन सम तुम
अनंत विस्तार तुम्हारा
कहाँ समाते ..मेरी आँखों, मेरी बाहों
मेरी नन्हीं हथेलियों में
मैं तृषित, भ्रमित, उद्द्विग्न
देर तक
बस हाथ बढ़ा
सहलाती रही
वो धरा जहाँ थी पड़ रही
 परछाई  तुम्हारी..........

8 comments:

  1. दिल को छूती बहुत भावमयी प्रस्तुति...बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  2. सहलाती रही परछाई......
    बहुत सुन्दर..
    सस्नेह
    अनु

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर !
    सर्वशक्तिमान सोचा ही गया है दिखा नहीं कभी
    सौभाग्य है परछाई दिख गई किसी को अगर !

    ReplyDelete
  4. मैं नन्हीं सी परछाईं तुम्हारी
    तुम्हें पकड़ने की लालसा में तुम्हारे साथ चलती गई
    ....... वाह

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर भाव लिए उत्कृष्ट रचना ....!
    ==================
    नई पोस्ट-: चुनाव आया...

    ReplyDelete
  6. सच है की कभी कभी हथेली से भी आकाश नापा जा सकतां है ... एहसास होना चाहिए प्रेम का ...

    ReplyDelete
  7. बहुत गहन और सुन्दर पोस्ट |

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.