Pages

Thursday, 7 March 2013

फिर एक बार



बस एक बार 

रिस जाने दो 


दिल में भरा समुन्दर 


न रहे बाकी कुछ 


पता नहीं कैसे


ज़हर कि कुछ बूंदे


छलक गयी हैं इसमें 


विषाक्त हो उठा है ये 


आज रिक्त हो जाने दो इसे 


सारा का सारा 


न रहे बाकी कुछ भी 


न नफ़रत, न प्यार 


जब सूखने लगेंगी दीवारें इसकी


चटकने लगेगा प्यास से कंठ


फिर मांगेगा यह 


भावों का समुन्दर 


तब उडेलना बूंद-बूंद तुम 


पर पूरा न भरना 


रहने देना कुछ खालीपन 

कुछ अतृप्ति 


और बनी रहूँ सदा आकांक्षी 


फिर थोड़ा-थोड़ा प्रेम उड़ेल


कुछ भरना 


भावों से, अहसासों से 


फिर एक बार

6 comments:

  1. सुन्दर कविता और भाव.

    ReplyDelete
  2. अह्साओं की लाजबाब अभिव्यक्ति,,,,बधाई शालिनी जी,,,

    Recent post: रंग गुलाल है यारो,

    ReplyDelete
  3. कुछ खाली रहे...तो भरने की आस में ही जीता रहता है ये मन......
    अच्छी रचना!
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुन्दर एवं भावपूर्ण कविता,धन्यबाद.

    ReplyDelete
  5. आप कल्पनाशील हैं .गूढ़ ज्ञान और रहस्यमयी प्र्स्तुति. हिंदी साहित्य का फिर से पुनर जन्म हो गया लगता है. बधाई .विवेक ,तर्क और दर्शन का दुर्लभ संगम .

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.