Pages

Sunday, 17 April 2022

कितनी कसौटियाँ

 

कितनी कसौटियाँ, कितनी परीक्षाएँ,

तुम बनाते रहे ... हर बार ,

परखने को .... एक औरत का किरदार |

हर बार,

अपने ही बनाए आदर्शों पर

तुमने उसे जाँचा - परखा – घिसा – नापा - तोला,

और लगा दिया टैग ...

किसी पर पाकीज़ा .... किसी पर दागदार

किसी पर बेगैरत ... किसी पर गैरतदार |

बस अपने ही नजरिये से ,

अपने उसूलों के चश्में से ,

तुमने गहराई से देखा ,

उसका रोम-रोम, उसका तार-तार |

फिर खुद ही किया फैसला –

किसकी जगह घर, किसकी बाज़ार |

तुमने ही लगाईं बंदिशें,

तुमने ही तोड़ीं हदें,

तुमने बेपर्दा किया, तुमने ही परदे  ढके|

हर बुराई के लिए ,

उसको बनाया गुनाहगार,

बार-बार, हर बार ......

कभी खुद को भी तो कसा होता,

जाँचा – परखा – घिसा होता |

उन्हीं मानकों, उन्हीं कसौटियों पर,

तपकर कभी निकले तो होते,

आदर्शों की उन भट्टियों पर|

पिघलाया होता कभी,

पुरुषत्व का यह अहंकार,

अपनी गलतियों को कभी,

गलती से ही कर लेते  ... स्वीकार|

खुद के बनाए मानकों पर ,

खुद को धरते एक बार,

औरत बनकर देखते खुद

मर्दों की दुनिया के अनाचार |

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.