Pages

Thursday, 2 January 2020

स्वागत है नववर्ष

कुछ मीठी बातें रखना याद
कुछ जाने देना जाते साल के साथ
कुछ झगड़े-वगड़े, कड़वी बातें
दे देना उसको संग ये सब सौगातें
कहना ले जाए अतीत गर्त में
न लौटें फिर दर्द भरी वे घातें।
बाँध देना दर्द भरे लम्हे उसकी गठरी में
टूटा था जिनमें दिल, लौटा देना उन्हें
ले जाए जाता साल, छिपा ले अपनी कोठरी में।
और छोड़ जाए पीछे लम्हे रोशनी के
जिस पल लब पे मुस्कानें आईं,
जिस पल दिल पर मस्ती थी छाई,
जिनमें आँखों को आया हँसना
नए गीतों ग़ज़लों का बनना ।
कह देना 'शुक्रिया' इन सब की ख़ातिर,
बीते साल को विदाई दें हँस कर
करें स्वागत नए का नव उमंग में भरकर ।
नए वर्ष का उत्सव मनाएँ
💐💐💐2020 की शुभकामनाएं 💐💐💐💐

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.