Pages

Monday, 23 February 2015

मैं मौन बाँचती हूँ


तुम शब्द ढूँढते हो, मैं मौन बाँचती हूँ |
शब्दों की कैद में कब, मैं भाव बांधती हूँ |

शब्दों के दायरे में, भावों को बांधना क्यों?
नाप-तोल करके, ये प्रेम आंकना क्यों ?
तुम प्रेम-प्रेम कहते, मैं मन में झांकती हूँ |
तुम शब्द ढूँढते हो, मैं मौन बाँचती हूँ |

सागर की लहरों पर ज्यों बाँध का बनाना ,
आँधियों  को  जैसे,  हो  रास्ता  बताना ,
भावों पे शब्दों के, कब पाल तानती हूँ ?
तुम शब्द ढूँढते हो, मैं मौन बाँचती हूँ |


तुम आँखों से प्रेम कहना, आँखों से मैं सुनूँगी'
उस मूक प्रेम पल को, रह मूक ही गुनूँगी ,
मोती सा हरेक पल वो, आँचल में टाँकती हूँ|
तुम शब्द ढूँढते हो, मैं मौन बाँचती हूँ 

शब्दों की स्याही जब, भाव पे जम जाए,
दिन से उजले भावों को, रात-सा बनाए,
दिन उजाला करने को मैं रात माँझती हूँ|
तुम शब्द ढूँढते हो, मैं मौन बाँचती हूँ 

11 comments:

  1. अति सुन्दर पोस्ट ..........बधाई! हर एक पंक्तियाँ भावपूर्ण है और बहुत कुछ बयां कर रहीं है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद प्रभात जी :)

      Delete
  2. सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद मनोज कुमार जी !

      Delete
  3. मौन को पढ़ लेने की कला हर किसी को नहीं होती ... इसलिए वो ढूंढते हैं शब्द ...
    भावपूर्ण अभिव्यक्ति ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया दिगंबर नासवा जी !

      Delete
  4. वाकई मौन को क्‍या खूब बयां किया है आपने, धन्‍यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया कहकशां जी

      Delete
  5. प्रेम अपरिमित है और शब॒द सीमित
    Nice

    ReplyDelete
  6. वषों पहले ज्ञानपीठ अवार्ड से अंल्कर्ति कवि की रचना याद आ गयी

    मैने शब्द से पूछा कविता बनोगे
    शब्द ने उत्तर दिया मै कंहा रहूँगा


    आपको बहुत सुंदर अभिव्यक्ति की बधाई

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.