Pages

Sunday, 6 January 2013

बेज़ुबान चाँद


रात की दहलीज़ पर बैठ, करते रहे इन्तेज़ार,
बेज़ुबान चाँद की खामोश नज़र, करती रही बेक़रार.
  
सर्द सितारों की नज़रें भी, डबडबाने-सी लगी थी,
पलकें भी न झपकी हमने, न जाने किस खुमार में.

फलक के तारे भी कम पड़ गए गिनने को,
रात ही क्या, उम्र गुज़र गई, इस इन्तेज़ार में.

सामने तुम थे मगर, वो कौन से ताले जड़े थे,
होंठ न हिल भी पाए, मुहब्बत के इज़हार में.

कभी दरम्यां आ गया, मीलों का फासला,
कभी दो कदम ही दरम्यां थे बस, तेरे दीदार में.

आँख नम भी न हुई उसकी, सुन दास्ताँ मेरी.
पुरनम थे चश्म सुन के जिसे, सारी कायनात के  

दूर से देखते रहे मेरा जनाज़ा, इत्मीनान से
तुझसे तो नर्मदिल हैं, संग मेरी मज़ार के.
 
बरस भी न पाए जम के, आहों के बादल ,
आँखों में घुमड़ के रह गए, बादल गुबार के.

17 comments:

  1. वाह.....
    लाजवाब शेर कहे हैं शालिनी जी...
    बढ़िया गज़ल.

    अनु

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद अनु... आपकी प्रशंसा मेरे लिए अनमोल है :-)

      Delete
  2. बहुत ही अच्छी कविता | बेजुबान चाँद और डबडबाते तारे दिल में उतर गए और नज़्म बन गए |

    ReplyDelete
  3. वाह ,,,बहुत शानदार सुंदर गजल,,,शालिनी जी बधाई

    recent post: वह सुनयना थी,

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार धीरेन्द्र जी!

      Delete
  4. बेहतरीन ...सभी शेर एक से बढ़कर एक ...!

    ReplyDelete
  5. बहुत खूब .. सामने तुम थे मगर ...
    उनके आते ही ताले जड़ जाते हैं जुबां पे ... यही तो मार है ... बोला भी नहीं जाता छुपाया भी नहीं जाता ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बस ..यही तो समस्या है .... बहुत बहुत धन्यवाद!

      Delete
  6. क्या शानदार ग़ज़ल प्रस्तुत किये शालिनी जी,बहुत ही सुंदर।आपको शायद मालूम ही चल गया होगा की हमारे प्रिय मित्र आमिर भाई ने अपने ब्लोगों को किसी कारण ब्लॉग जगत के लिए अनुपलब्ध कर दिए हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद राजेन्द्र जी !

      Delete
  7. बहुत खूब सूरत अंदाज़ .अर्थ और विचार की सशक्त भावाभिव्यक्ति हुई है विरह विदग्ध रचना में .

    एक बालकाना ( बच्चों वाला )शैर :

    हमने उनकी याद में रो रो के टब भर दिए ,

    वो आये और नहा के चल दिए .

    ये कहते ,वो कहते ,जो यार आता -

    भई !सब कहने की बातें हैं ,

    कुछ भी न कहा जाता -

    जब यार आता .

    ReplyDelete
  8. कभी दरमियाँ आ गया मीलों का फासला ,
    कभी दो कदम ही दरमियाँ थे बस ,तेरे दीदार में।

    मेरी कैफियत इनको इस तरह बयां करती है ,

    आज दरमियाँ आ गया मीलों का फासला ,
    कल तक तो दो कदम ही दरमियाँ थे बस ,तेरे दीदार में।

    ReplyDelete
  9. दूर से देखते रहे..............वाह ! वाह !

    दाद कबूल करें ।

    ReplyDelete
  10. बहुत प्यारी ग़ज़ल ... जैसे सितारों से टंकी हुई चुनर झिलमिला रही हो !
    शालिनी जी ! आज आपको ढूँढ ही लिया ! पहले एक-आध बार ढूँढने की कोशिश की, मगर आप मिली ही नहीं !:)

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर शव्दों से सजी है आपकी गजल

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.