Pages

Wednesday, 21 March 2012

वजूद

दो हिस्सों में बँटा हुआ ........वजूद
पहला, दूसरे से बिलकुल जुदा 
दोनों ही, एक दूसरे पर 
हावी होने की कोशिश में
एक दूसरे को मात देते
अपना मालिकाना हक़ जताते
तन और मन पर
उन्हें हरदम अपने
काबू में रखना चाहते


एक आवारा , एक संजीदा
एक रुबरु  , एक पोशीदा
कितने ही अलग-अलग चेहरों में
संजीदगी से निभाना चाहता
अपना हर किरदार
पर
आवारा वजूद तो
बिना मकसद, बेवजह भटकता
हर पहरे, हर हद को पार कर गुज़रता
चाँद के साथ,
आवारगी, रात भर करना चाहे
हर पिंजरे को तोड़
पंछियों सी, परवाज़ चाहे
न कोई बंदिश, न समझौता
बस मनमर्जी ही इसे भाए


ढीठ है, जिद्दी है, सख्तजान बड़ा
न दीन से डरे
न दुनिया की सुनना चाहे


बस अपने ही दोनों हिस्सों को 
मनाता  समेटता, संजोता
काबू में इन्हें रखने को 
सौ जतन करता 
हरदम 
यह वजूद 

24 comments:

  1. shalini ji vajood ka bahut hi gahan vishleshan kiya hai aapne ....badhai sweekaren Sahalini ji .

    ReplyDelete
  2. हम सबके भीतर यह दो वजूद मौजूद रहते हैं ...कभी ऊँगली पकड़कर एक दूसरे को सहारा देते हैं...तो कभी तलवारें खींचकर टूट पड़ते हैं .....
    नई सी रचना!

    ReplyDelete
    Replies
    1. रचना पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद सरस जी!

      Delete
  3. बस अपने ही दोनों हिस्सों को
    मनाता समेटता, संजोता
    काबू में इन्हें रखने को
    सौ जतन करता
    हरदम
    यह वजूद ... सूक्ष्म विवेचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद रश्मि जी !

      Delete
  4. वाह ...बहुत खूब कहा है आपने ...

    ReplyDelete
  5. बहुत बढ़िया...
    इसी रस्साकशी में उम्र गुजर जाया करती है...
    कभी कभी खो जाता है वजूद..पूरा का पूरा...

    ReplyDelete
  6. इंसान के अंदर भी एक इंसान होता है जोप अक्सर सामने आ जाता है और कभी हंसी उड़ाता है कभी दर्द देता है ... बहुत खूब ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. दिगंबर जी, प्रशंसा के लिए हार्दिक आभार !

      Delete
  7. दो हिस्सों में बंता वजूद .... एक यथार्थपरक रचना ...

    ReplyDelete
  8. धन्यवाद संगीता जी!

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर.

    कृपया मेरे ब्लॉग meri kavitayen पर भी पधारने का कष्ट करें.

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद शुक्ल जी .....

      Delete
  10. सुभानाल्लाह भीतरी कशमकश की सुन्दर प्रस्तुति.....लाजवाब।

    ReplyDelete
  11. मार्मिक प्रस्तुति । मेरे नए पोस्ट "आचार्य चतुरसेन शास्त्री" पर आपकी प्रतिक्रिया के लिए इंतजार करूंगा । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद श्रीमान !

      Delete
  12. http://bulletinofblog.blogspot.in/2012/03/6.html

    ReplyDelete
  13. बेचैन वजूद का सही चित्रण।

    ReplyDelete
  14. रचना के गहरे भाव मन को छू गए. नमन.

    ReplyDelete
  15. bahut gahari aur dil ko chhu lenewali hai apki Rachna ..
    http://ehsaasmere.blogspot.in/2012/12/blog-post.html

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल है.अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई ,तो अपनी कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.आपके मशवरों से मुझे बेहतर से बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है.