Pages

Saturday, 11 January 2014

कोई कहता है ये इबादत है

कोई कहता  है ये इबादत है 
कोई माने  इसे तिजारत है ,

जो भी हो शय गज़ब की है यारों 
वो जिसे सब कहें मुहब्बत है 

दरमियाँ दूरियाँ बढीं शायद 
जो नहीं अब कोई शिकायत है 

बाँट के मुल्क टुकड़ों में ज़ालिम 
शान से कह रहे सियासत है 

सर उठाया जो पेट की खातिर
लोग कहने लगे  बगाबत है 

पल रहा खौफ़ जिनका है  दिल में
मुल्क पर उनकी ही हुकूमत है 

सारी दहशत छपी है आँखों में 
अब सबूतों की क्या ज़रूरत है 

देखो मजदूर कभी  सोता  हुआ
उस को बिस्तर की क्या ज़रूरत है 

धूल में ही गया सारा  बचपन 
मुफलिसों की यही हकीकत है